5 Best Movies of Mrunal Thakur
5 Best Movies of Mrunal Thakur :बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ‘मृणाल ठाकुर‘ को तो आप जरूर जानते होंगे. ये कई सारी मूवी मे काम कर चुकी है. मृणाल ठाकुर एक एसी अभिनेत्री है जो अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती है, उन्होंने अपने करियर मे कई तरह की भूमिकाए निभाई है.
आपका स्वागत है और एक न्यू आर्टिकल मे, अपनी खूबसूरती और अदाकारी के लिए जाने वाली मृणाल ठाकुर ने सिर्फ हिन्दी फिल्मों मे नहीं बल्कि तेलुगु और मराठी फिल्मों मे भी काम किया है. अगर आप मृणाल ठाकुर के फैन हे, तो आपको मृणाल ठाकुर की ये 5 मूवी (5 Best Movies of Mrunal Thakur) जरूर देखनी चाहिए ..
Super 30 (2019) – 5 Best Movies of Mrunal Thakur
Contents
सुपर 30 एक 2019 मे रिलीस की गई मूवी हे. इस फिल्म में मृणाल ठाकुर को ऋतिक रोशन के साथ कास्ट किया गया था. फिल्म की शूटिंग रामनगर किले में की गई थी; किले के एक हिस्से को सुपर 30 संस्थान जैसा दिखने के लिए बदल दिया गया. फिल्म की शूटिंग सांभर लेक टाउन में भी दस दिनों तक की गई थी, जिसे कोटा, राजस्थान और जयपुर के रूप में दिखाया गया था.फिल्म में ऋतिक रोशन ने कुमार और मृणाल ठाकुर को अपनी प्रेम रुचि के रूप में दिखाया.
‘सुपर 30’ फिल्म की कहानी – (5 Best Movies of Mrunal Thakur)
यह फिल्म पटना के गणितज्ञ आनंद कुमार (ऋतिक द्वारा अभिनीत) के जीवन पर आधारित है, जो पटना में आईआईटी उम्मीदवारों के लिए प्रसिद्ध सुपर 30 कार्यक्रम चलाते हैं. फिल्म में ऋतिक रोशन ने कुमार और मृणाल ठाकुर को अपनी प्रेम रुचि के रूप में दिखाया.
Toofaan (2021) – 5 Best Movie Of Mrunal Thakur
तूफान एक 2021 की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है,जो एक बॉक्सर की कहानी है जो मुश्किलों का सामना करता है. इस फिल्म के निर्देशक ‘राकेश ओमप्रकाश मेहरा’ है, जिन्होंने “रंग दे बसंती (2006)” और “भाग मिलखा भाग (2013)” जेसी फ़िल्मे निर्देशक की है. इस फिल्म के लीड रोल मे फरहान अख्तर, परेश रावल, मृणाल ठाकुर और हुसैन दलाल है.
‘तूफान’ फिल्म की कहानी – (5 Best Movies of Mrunal Thakur)
अज्जू (फरहान अख्तर) एक अनाथ लड़का है,जो डोंगरी में रहता है. अज्जु एक गुंडा है, लेकिन वह दिल का अच्छा है। वह डॉक्टर अनन्या प्रभु (मृणाल ठाकुर) से प्यार करता है और बॉक्सर बनने का सपना देखा है. अज्जु अपने कोच की मदद से अपने सपने को पूरा करने की कोशिश करता है. लेकिन वह सब कुछ खो देता है. फिर वह वापसी करता है और अपने सपने को पूरा करता है .
Sita Ramam (2022) – 3 Best Movie of Mrunal Thakur
“सीता रामम” 2022 की एक तेलुगू रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. जिसको ‘हनु राघवपूडी’ द्वारा लिखा और निर्देश किया गया है. दुलक़ार सलमान के साथ अपनी पहली तेलुगू फिल्म में “मृणाल ठाकुर” लीड रोल मे है. ऐतिहासिक फिल्म ‘सीता रामम’ मे ‘दुलकर सलमान’ के साथ ‘मृणाल ठाकुर’ की पहली तेलुगु फिल्म बहुत बड़ी है और इसे IMDb द्वारा 8.6 रेटिंग दी गई है. फिल्म में पुष्पा फेम रश्मिका मंदांना भी है.
यह एक रोमांटिक फिल्म है जिसमे मृणाल ठाकुर सीता महालक्ष्मी की भूमिका निभा रही है. फिल्म मे 1975 मे हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान एक मुस्लिम सैनिक और एक हिन्दू लड़की की प्रेम कहानी है. मृणाल ठाकुर ने इस फिल्म मे अपने एक्टिंग से दिल जीत लिया था. साउथ के फिल्म स्टार दुलक़ार सलमान और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘सीता रामम’ 2 सितंबर को सिनेमाघर में आयी.
‘सीता रामम’ फिल्म की कहानी – (5 Best Movies of Mrunal Thakur)
फिल्म में दुलक़र सलमान एक सेना अधिकारी लेफ्टिनेंट राम की भूमिका में है, और मृणाल ठाकुर सीता महालक्ष्मी की भूमिका में है। सीतारामम एक बहुत ही इमोशनल प्रेम कहानी है. इस कहानी में राम एक आर्मी अफसर है, उसकी जिंदगी अच्छी तरह से चल रही होती है. एक दिन उसे एक लड़की सीता का खत मिलता है राम को सीता से प्यार हो जाता है वह एक दूसरे से मिलने लगते हैं और प्यार में पड़ जाते हैं.
कुछ समय बाद, राम की पोस्टिंग कश्मीर में हो जाती है. वह सीता को एक खत लिखता है, लेकिन वह खत उसे नहीं मिलता. अब यह देखना बाकी है की खत सीता तक कैसे पहुंचेगा और खत पढ़ने के बाद सीता का क्या हाल होगा .
Dhamaka (2021) – 5 Best Movie Of Mrunal Thakur
धमाका एक 2021 भारतीय हिंदी भाषा की थ्रिलर फिल्म हे. इस फिल्म को राम माधवानीने लिखा और निर्देशित किया है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, मृणाल ठाकुर, अमृता सुभाष, विकास कुमार और विश्वजीत मुख्य किरदारों में हैं.
‘धमाका’ फिल्म कि कहानी – (5 Best Movies of Mrunal Thakur)
ये फिल्म कोरियन फिल्म टेरर लाईव का रीमेक है और कार्तिक इस फिल्म में कार्तिक एक पत्रकार की भूमिका में होंगे. लेकिन इस पत्रकार की ज़िंदगी तब बदल जाती है जब वो मुंबई आतंकवादी हमले का लाइव ब्राडकास्ट कवर करता है.
अर्जुन माथुर एक रेडियो जॉकी है, जो सुबह सुबह लोगों को शहर से जुड़ी खबरें सुनाता है. इसके बाद फिल्म में अर्जुन और रघुबीर की बातचीत के जरीए कुछ सामाजिक मुद्दों को समेटा गया है. अर्जुन अपने चैनल के प्राइम टाइम में रघुबीर से ऑन एयर बातचीत करता है और उसके पीछे के मकसद को जानने की कोशिश करता है.पूरी कहानी इसी के इर्द गिर्द घूमती है.
Gumraah (2023) – 5 Best Movie Of Mrunal Thakur
गुमराह एक बॉलीवुड एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो तमिल फिल्म थाडम की हिंदी रीमेक फिल्म है. इस फिल्म के हिंदी रीमेक में आदित्य रॉय कपूर और अभिनेत्री मृणाल ठाकुर लीड रोल में नजर आये है. फिल्म का निर्देशन वर्धन केतकर द्वारा किया गया है और फिल्म के निर्माता भूषण कुमार और मुराद खेतानी है.
‘गुमराह’ फिल्म की कहानी – (5 Best Movies of Mrunal Thakur)
फिल्म की कहानी शुरू होती है दो जुड़वाँ भाइयो को दिखाया जाता है, एक का नाम रोनी है, जो एक क्रिमिनल है, और दूसरे भाई का नाम अर्जुन भटनागर है, जो एक पढ़ा-लिखा सफल बिजनेसमैन है, और जिसकी तरह सभी बनना चाहते हैं, इन दोनों के मन में एक दूसरे के लिए नफरत, जो दोनों बेहद शिद्दत से निभाते हैं.
अर्जुन की लाइफ में प्यार आ चूका है और वह जल्द शादी करने वाला है, लेकिन तभी एक जवान लड़के मर्डर हो जाता है और पुलिस को हत्या वाले स्पॉट में इन्ही दो भाइयों में से किसी एक का चेहरा दिखाई देता है और इस युवक की हत्या की जांच में एक अप्रत्याशित मोड़ तब आ जाता है, जब पुलिस को पता चलता है कि जो मुख्य संदिग्ध है उसका एक हमशक्ल भी है. आखिर हत्या किसने की है, यही इस फिल्म का प्लाट है. हर कहानी के दो पहलू होते हैं, सच और झूठ; लेकिन इस कहानी के पहलू हैं ‘गुनाह और गुमराह!’
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल “5 Best Movies of Mrunal Thakur” बहुत ही पसंद आया होगा ,अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताये, और ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये “24 News Masala” से जुड़े रहे।